जेएनयू में मारपीट: हवन या चिकन, हंगामे का सच: ग्राउंड रिपोर्ट
BBC
यूनिवर्सिटी के कावेरी छात्रावास में हंगामे की वजह क्या थी, हवन से रोकने की कोशिश, चिकन पकाने की ज़िद या कुछ और?
रामनवमी के दिन जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के कावेरी छात्रावास में हुई हिंसा की घटना को लेकर तरह-तरह की कहानियाँ सामने आ रही हैं. आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. एफ़आईआर भी दर्ज हो चुकी है. जाँच जारी है लेकिन ऐसे कई सवाल हैं जो जिनके जवाब मिलने अभी बाकी हैं.
आखिर रामनवमी के दिन जेएनयू में ऐसा क्या हुआ कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वामपंथी छात्र संगठनों के छात्रों में टकराव हुआ.
जेएनयू के कावेरी हॉस्टल में तकरीबन 320 छात्र रहते हैं. हॉस्टल में मुख्य दरवाजे से दाख़िल होते ही दाईं तरफ़ मेस है जहां छात्रों को खाना खिलाया जाता है.
इसी मेस के पीछे रविवार दोपहर 3.30 बजे रामनवमी के मौके पर हवन और पूजा का कार्यक्रम रखा गया था. इसका आयोजन कावेरी हॉस्टल में ही रहने वाले कुछ छात्रों ने किया था. इसमें शामिल होने के लिए जेएनयू के दूसरे छात्रावासों में रहने वाले कई छात्र भी आए थे.