
जेएनयू में फिर गूंजे आजादी के नारे, ABVP की सद्भावना यात्रा के बाद JNUSU ने निकाला ह्यूमन चेन मार्च
ABP News
जेएनयू में लेफ्ट और ABVP के छात्रों के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आज JNU SU ने ह्यूमन चेन मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया.
जेएनयू में एकबार फिर परंपरागत तरीके से आजादी के नारे गूंजे. रामनवमी वाले दिन हुई मारपीट के बाद सोमवार को ABVP ने सद्भावना यात्रा निकाली थी उसी के जवाब स्वरूप जेएनयू एसयू ने ह्यूमन चेन मार्च निकाला. इसमें शामिल हुए छात्र ने कहा कि ब्राह्मणवादी तरीका हावी करने की कोशिश हो रही है. छात्रों की कॉलेज वीसी से मांग है कि एक इंडिपिंडेंट इन्क्वायरी से सारा दूध का दूध और पानी का पानी हो.
जेएनयू में लेफ्ट और ABVP के छात्रों के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आज JNU SU ने ह्यूमन चेन मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें शामिल हुए छात्र ने कहा कि देश में किसी भी तरह का फूड फासिज्म नहीं बर्दाश्त किया जाएगा. अगर एक विशेष कल्चर को हमलोगों पर हावी करने की कोशिश होगी तो समाजवादी लोग लड़ते रहेंगे.