
जेएनयू के ब्रह्मपुत्र होस्टल से 26 साल की युवती ने कूदकर आत्महत्या की
NDTV India
पुलिस के मुताबिक- माधुरी बीमार चल रही थी और डिप्रेशन में थी. माधुरी का पति जेएनयू से पीएचडी कर रहा है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
जेएनयू से सूसाइड का मामला सामने आया है. यहां के ब्रह्मपुत्र होस्टल से कूदकर आज सुबह महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला की पहचान 26 साल की माधुरी के तौर पर है. पुलिस के मुताबिक- माधुरी बीमार चल रही थी और डिप्रेशन में थी. माधुरी का पति जेएनयू से पीएचडी कर रहा है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.More Related News