
जेईई, नीट, सीयूईटी यूजी परीक्षा एक साथ कराने को लेकर बड़ा अपडेट, UGC चेयरमैन ने दी जानकारी
Zee News
इंजीनियरिंग के लिए होने वाली जेईई मेंस, मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'नीट' और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) को एक साथ कराने को लेकर बड़ा अपडेट आया है. इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की बड़ी तैयारी है.
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग के लिए होने वाली जेईई मेंस, मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'नीट' और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) को एक साथ कराने को लेकर बड़ा अपडेट आया है. इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की बड़ी तैयारी है.
शिक्षण संस्थानों की ली जा सकती है राय दरअसल, इस विषय पर देशभर के शिक्षण संस्थानों की राय ली जा सकती है. हालांकि, आईआईटी में दाखिले के लिए होने वाला जेईई एडवांस इन परीक्षाओं के साथ मर्ज नहीं किया जा सकता है. यूजीसी का कहना है कि फिलहाल इन परीक्षाओं को एक साथ करवाने का कोई निर्णय लिया नहीं गया है, न ही निर्णय लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इस विषय में क्या निर्णय लिया जाता है यह सभी स्टेकहोल्डर से राय परामर्श के उपरांत ही तय किया जा सकेगा.