जूही चावला पर और सख्त हुआ दिल्ली हाईकोर्ट, 20 लाख रुपए जमा करवाने के लिए एक हफ्ते का वक्त
ABP News
दिल्ली हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस जूही चावला के व्यवहार पर आपत्ति जताई है. हाईकोर्ट ने उनपर 5जी केस की याचिका दायर करने पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था. इस जुर्माने को जूही ने अभी तक जमान नहीं किया है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और दो अन्य के व्यवहार पर हैरानी जताई है. एक्ट्रेस समेत दो लोगों ने 5जी वायरलेस नेटवर्क टेक्नोलॉजी को चुनौती देने वाले केस के लिए उन पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. लेकिन इसे एक्ट्रेस और अन्य दो लोगों ने अभी तक जमा नहीं किए हैं. जस्टिस जेआर मिधा ने कहा,"अदालत वादी के आचरण से हैरान है.. जुर्माना को आग्रह करने के बाद भी जमा करवाने के लिए तैयार नहीं है." कोर्ट ने यह कमेंट जूही चावला की दायर तीन आवेदनों पर सुनवाई करते हुए किया. जूही चावला ने कोर्ट फी रिफंड, जुर्माने के तौर पर लगाई राशि में छूट और फैसले में "खारिज" शब्द को "अस्वीकार" करने की मांग की थी.More Related News