जूम और गूगल मीट जैसा फीचर लाने की तैयारी कर रहा व्हाट्सऐप, जानिए क्या होगा यूजर्स को फायदा
ABP News
यह फीचर पहले से मैसेंजर रूम्स पर उपलब्ध फीचर से थोड़ा अलग होगा. मैसेंजर रूम में कोई भी शामिल हो सकता है.
व्हाट्सऐप यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई फीचर्स पर काम कर रहा है. एक नए सर्च ऑप्शन और मैसेज रिएक्शन के बाद, व्हाट्सऐप को अब एक ऐसे फीचर का टेस्ट करते हुए देखा गया है जो यूजर्स को मैसेजिंग ऐप पर कॉल में शामिल होने के लिए लिंक क्रिएट करने की अनुमति देगा. इससे पहले, व्हाट्सऐप ने ग्रुप कॉल के बीच में शामिल होने के फीचर को शुरू किया था. अब, यह होस्ट को व्हाट्सऐप कॉल के लिए एक लिंक क्रिएट करने और अन्य कॉन्टेक्ट्स को इनवाइट करने की इजाजत देगा. यह लगभग वैसे ही काम कर सकता है जैसे की जूम और गूगल मीट पर वीडियो कॉल (मीटिंग) का लिंक क्रिएट कर सकते हैं और दूसरों को शेयर कर सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp जल्द ही लोगों के लिए कॉल लिंक का उपयोग करके कॉल में शामिल होने को आसान बना देगा. कॉल होस्ट अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट के भीतर लिंक बनाने और उन्हें किसी के साथ शेयर करने में सक्षम होगा. लिंक उन लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है जो आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में नहीं जोड़े गए हैं. यह ध्यान रखना जरूरी है कि लिंक का उपयोग करके व्हाट्सऐप पर कॉल करने के लिए, यूजर्स को व्हाट्सऐप पर एक अकाउंट बनाने की आवश्यकता होगी यदि उसके पास एक अकाउंट नहीं है तब. ऐसा इसलिए है क्योंकि व्हाट्सऐप कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सिक्योर हैं.