
जून 2021 में दो-पहिया बिक्रीः बजाज ऑटो ने घरेलू बिक्री में दर्ज किया 22% इज़ाफा
NDTV India
कंपनी की बिक्री को बेहतर तरीके से समझना है तो मई 2021 में बिके वाहनों की तुलना जून 2021 की बिक्री से होनी चाहिए. जानें क्या है इस तुलना की वजह?
बजाज ऑटो ने जून 2021 में 3,46,136 (दो-पहिया और कमर्शियल) वाहन बेचे हैं जो जून 2020 के मुकाबले 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है. अगर कंपनी की बिक्री के प्रदर्शन को बेहतर तरीके से समझना है तो मई 2021 में बिके वाहनों की तुलना जून 2021 की बिक्री से होनी चाहिए. कंपनी ने मई 2021 में 2,71,862 वाहन बेचे थे जो जून 2021 के मुकाबले 27.32 प्रतिशत कम हैं. जून 2021 में बजाज ने घरेलू बाज़ार में 1,55,640 दो-पितिहया बेचे हैं जो जून 2020 के मुकाबले 6 प्रतिशत ज़्यादा है और मई 2021 से तुलना करें तो इस आंकड़े में 157.93 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी देखी गई है.More Related News