
जून 2021 में कार बिक्रीः महिंद्रा ने भारत में बेचे 16,913 वाहन, दमदार बढ़त दर्ज की
NDTV India
यूटिलिटी वाहन सेगमेंट में महिंद्रा ने 109% बढ़त दर्ज की है जहां जून 2020 में बिके 7,958 वाहन के मुकाबले पिछले महीने कंपनी ने 16,636 वाहन बेचे हैं.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून 2021 में 16,913 वाहन के साथ घरेलू बाज़ार की साल-दर-साल बिक्री में 109 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 8,075 वाहन बेचे थे. इस दमदार बढ़त की पहली वजह मई में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद जून में बढ़ी वाहनों की मांग है, और दूसरी पिछले साल जून में बिक्री कम होना है जहां देशभर में लॉकडाउन के चलते ऑटो बाज़ार बुरी तरह प्रभावित हुआ था. लेकिन अब कंपनी तेज़ी से नुकसान की भरपाई करती नज़र आ रही है क्योंकि मई 2021 में बिके 8,004 वाहन के मुकाबले कंपनी ने पिछले महीने 111.30 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया है.More Related News