जून 2021 में कार बिक्रीः टाटा मोटर्स ने बेचे 24,110 पैसेंजर वाहन, दमदार बढ़त दर्ज
NDTV India
इस दमदार बढ़त की पहली वजह मई में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद जून में बढ़ी वाहनों की मांग है, और दूसरी पिछले साल जून में बिक्री कम होना है.
टाटा मोटर्स ने जून 2021 में 24,110 वाहन बेचते हुए पिछले साल इसी महीने बिके 11,419 वाहनों के मुकाबले 111 प्रतिशत की दमदार बढ़त हासिल की है. इस बढ़त की पहली वजह मई में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद जून में बढ़ी वाहनों की मांग है, और दूसरी पिछले साल जून में बिक्री कम होना है जहां देशभर में लॉकडाउन के चलते ऑटो बाज़ार बुरी तरह प्रभावित हुआ था. पिछले महीने बिके 24,552 वाहनों से तुलना करें तो टाटा मोटर्स ने महीना-दर-महीना बिक्री में 1.8 प्रतिशत गिरावट दर्ज की है. अब बात करते हैं पिछली तिमाही की, यहां टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2022 में अप्रैल से जून के बीच 64,386 वाहन बेचे हैं जो वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में बिके 14,571 वाहन के मुकाबले 342 प्रतिशत ज़्यादा है.More Related News