
जून से आम लोगों के लिए अपोलो अस्पताल में मिलने लगेगी रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V, जानें सब कुछ
ABP News
भारत में कोरोना की तीसरी वैक्सीन स्पूतनिक की रफ्तार भी तेज होने वाली है. अपोलो समूह ने घोषणा की है कि वह जून के दूसरे सप्ताह 10 लाख वैक्सीन आम लोगों को हर सप्ताह लगाएगी. भारत 60वां देश है, जहां रूसी वैक्सीन लगाई जा रही है.
देश में कोरोना कहर पर काबू पाने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन अभियान को तेज करना है. इसलिए देश में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. भारत की डॉ रेड्डी लेबोरेटरी कंपनी ने इस वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया है. देश के जाने-माने अस्पताल समूह अपोलो ने घोषणा की है कि जून के दूसरे सप्ताह से वह अपने अस्पतालों आम लोगों के लिए रूसी वैक्सीन स्पूतनिक की खुराक लगाना शुरू कर देगा. कंपनी की एक्जिक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन शोभना कमिनेनी (Shobana Kamineni) ने कहा है-हमारे अस्पतालों में अब तक वैक्सीन की 10 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई हैं. इनमें फ्रंटलाइन वर्कर्स, हाई रिस्क ग्रुप और कॉरपोरेट कर्मचारियों को प्राथमिकता दी गई है. अब हम सभी को वैक्सीन लगाएंगे.More Related News