![जून अंत तक कोरोना के रोजाना के मामले 15-20 हजार तक रह जाएंगे :सरकारी पैनल के सदस्य का दावा](https://c.ndtvimg.com/2021-05/k3osc0j8_coronavirus-cases_640x480_19_May_21.jpg)
जून अंत तक कोरोना के रोजाना के मामले 15-20 हजार तक रह जाएंगे :सरकारी पैनल के सदस्य का दावा
NDTV India
India Daily Covid Cases : सरकारी पैनल के सदस्य डॉ. एम विद्यासागर ने कहा, अगर पर्याप्त संख्या में कोरोना वैक्सीनेशन होता है तो कोरोना के केस काफी तेजी से नीचे आएंगे.
केंद्र सरकार की ओर से दावा किया गया है कि जून के अंत कोरोना के रोजाना के मामले (Daily Covid Cases) 15-20 हजार तक आ सकते हैं, जो अभी करीब 3 लाख के करीब हैं, लेकिन इसके लिए कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) तेज करना होगा और पहले की तरह सतर्कता बरतनी होगी. सरकारी पैनल के सदस्य ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर 6 से 8 माह में आ सकती है. सरकारी पैनल के सदस्य डॉ. एम विद्यासागर ने कहा, अगर पर्याप्त संख्या में कोरोना वैक्सीनेशन होता है तो कोरोना के केस काफी तेजी से नीचे आएंगे.More Related News