![जूनियर एनटीआर ने किया खतरनाक स्टंट, आरआरआर का मेकिंग Video मचा रहा तहलका](https://c.ndtvimg.com/2021-07/lh9o5s6o_ntr-jr_625x300_16_July_21.jpg)
जूनियर एनटीआर ने किया खतरनाक स्टंट, आरआरआर का मेकिंग Video मचा रहा तहलका
NDTV India
जूनियर एनटीआर द्वारा निभाए जाने वाले किरदार कोमाराम भीम के लिए उन्होंने खुद व्यक्तिगत रूप से शोध भी किया.
भारतीय सिनेमा के नामचीन सितारों में से एक जूनियर एनटीआर अब जल्द ही एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के जरिए दर्शकों के समक्ष आने के लिए तैयार हैं. यह फिल्म साल 2021 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. इस पैन इंडिया फिल्म की मेकिंग का वीडियो आज रिलीज किया गया है और यह देशभर में तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में हाई-ऑक्टेन स्टंट करने वाले स्टार के पावरहाउस परफॉर्मेंस की झलकिया देखने को मिलीं. जूनियर एनटीआर द्वारा निभाए जाने वाले किरदार कोमाराम भीम के लिए उन्होंने खुद व्यक्तिगत रूप से शोध भी किया.More Related News