जुलाई-दिसंबर 2020 में अकाउंट इन्फो के लिए सबसे ज्यादा अनुरोध भारत से: ट्विटर
The Quint
Twitter transparency report: ट्विटर ने कहा कि भारत सामग्री को हटाने की कानूनी मांगों की संख्या के लिहाज से भी जापान के बाद दूसरे स्थान पर है. India ranked second in terms of the volume of legal demands for content removal after Japan: Twitter
पिछले साल जुलाई से दिसंबर के बीच सरकार की ओर से अकाउंट की सूचना के लिए ट्विटर (Twitter) को भारत में सबसे ज्यादा अनुरोध मिले. इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दुनियाभर में किए गए इस तरह के अनुरोधों में भारत की हिस्सेदारी 25 फीसदी है.ट्विटर ने अपनी पारदर्शिता रिपोर्ट वाले ब्लॉग में कहा कि भारत सामग्री को हटाने की कानूनी मांगों की संख्या के लिहाज से भी जापान के बाद दूसरे स्थान पर है.कंपनी इस तरह के अनुरोधों की जानकारी देने के लिए साल में दो बार रिपोर्ट जारी करती है. ट्विटर ने अपने नए ब्लॉग में कहा कि उसने दुनियाभर की सरकारों के इस तरह के अनुरोधों में से 30 फीसदी अनुरोधों के जवाब में कुछ या पूरी सूचना मुहैया कराई. कंपनी ने कहा कि सरकार की ओर से सूचना के अनुरोधों का भारत सबसे बड़ा स्रोत है और दुनियाभर से मिले अनुरोधों में उसकी हिस्सेदारी 25 फीसदी है. इसके बाद अमेरिका का स्थान है, जिसकी हिस्सेदारी 22 प्रतिशत है.ADVERTISEMENTट्विटर ने बताया कि सामग्री को हटाने की कानूनी मांगों की संख्या से लिहाज से शीर्ष पांच देशों में क्रमश: जापान, भारत, रूस, तुर्की और दक्षिण कोरिया आते हैं.अमेरिका-बेस्ड कंपनी ने कहा कि दुनियाभर के 199 सत्यापित पत्रकारों और न्यूज आउटलेट्स के अकाउंट 361 कानूनी मांगों के अधीन थे - पिछली रिपोर्टिंग अवधि के बाद से इन अनुरोधों में 26 फीसदी की वृद्धि हुई है.बता दें कि ट्विटर भारत में 'नए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों का पालन ना करने के लिए' सरकार के निशाने पर रहा है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News