
जुलाई तक बरतिए पूरी सावधानी, कोरोना की दूसरी लहर दिखाएगी अपना असर
ABP News
देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. ऐसे में सावधानी ही इस लहर को कुंद कर सकती है.
नई दिल्लीः देश में कहर बरपा रही कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार भले ही पहले से कुछ कम हुई है लेकिन इस भ्रम में कतई न रहिये कि ये अभी पूरी तरह से थम जायेगी. महामारी से जुड़े देश के मशहूर वैज्ञानिक शाहिद जमील ने चेताया है कि इस लहर का असर जुलाई तक रह सकता है,लिहाजा लोग पहली लहर की तरह बेपरवाह न हों और पूरी सावधानी बरतें. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि पीक पर जाने के बाद यह लहर बहुत जल्द नीचे नहीं आने वाली और पहली लहर के मुकाबले इसमें ज्यादा वक्त लगेगा. हालांकि प्रतिदिन चार लाख मामलों का आंकड़ा पर कर लेने के बाद पिछले तीन दिन से इसमें कुछ कमी कमी आई है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि सरकारें एकदम से ढिलाई बरतने लग जाएं. बायोसाइंस स्कूल और अशोका यूनिवर्सिटी से जुड़े वायरोलॉजिस्ट शाहिद जमील ने कहा, "ये कहना अभी जल्दबाजी होगी कि भारत में कोरोना पीक पर है. कोरोना की दूसरी लहर में मामले भले ही अब बढ़ नहीं रहे हैं, लेकिन पीक पर जाने के बाद भी ये इतनी आसानी से नीचे नहीं आने वाली है. इस लहर का प्रभाव जुलाई तक रहने की आशंका है. इसका मतलब हुआ कि अगर अगर ये लहर नीचे आना शुरू हो जाए तो भी हमें संक्रमितों की बड़ी संख्या रोजाना देखने को मिल सकती है." वैसे जमील के अलावा देश के अन्य वैज्ञानिक भी ये आशंका जता चुके हैं कि दूसरी लहर में कोरोना के मामले उस तरह नीचे नहीं आएंगे जैसा कि पहली लहर में देखा गया था. जमील के मुताबिक "कोरोना की पहली लहर में हमने लगातार गिरावट देखी थी. लेकिन याद रखें कि कोरोना की दूसरी लहर में हमने शुरुआत ही बड़ी संख्या के साथ की है. पहली लहर के रोजाना 96 हजार मामलों के मुकाबले दूसरी लहर की शुरुआत चार लाख मामलों के साथ हुई है, तो इसे नीचे आने में भी ज्यादा समय लगेगा.More Related News