जुलाई के अंत तक 50 करोड़ वैक्सीन के टारगेट को मिस करने संबंधी रिपोर्ट को केंद्र सरकार ने किया खारिज
NDTV India
केंद्र सरकार ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज किया है जिनमें दावा किया गया है कि भारत जुलाई माह के अंत तक 50 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज के लक्ष्य से चूक जाएगा. सरकार ने इसे गलत जानकारी करार देते हुए दावा किया कि जनवरी से जुलाई 31 तक 51.60 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन डोज की सप्लाई कर दी जाएगी.
COVID-19 vaccination: केंद्र सरकार ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज किया है जिनमें दावा किया गया है कि भारत जुलाई माह के अंत तक 50 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज (COVID-19 vaccine) के लक्ष्य से चूक जाएगा. सरकार ने इसे गलत जानकारी करार देते हुए दावा किया कि जनवरी से जुलाई 31 तक 51.60 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन डोज की सप्लाई कर दी जाएगी.स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए एक बयान जारी किया है, इन रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि देश जुलाई माह के अंत तक हाफ बिलियन (50 crore) कोविड-19 डोज देने के अपने लक्ष्य से चूक जाएगा. सरकार ने मई माह में कहा था कि इस माह के अंत तक वह 516 million मिलियन (51.60 करोड़) वैक्सीन डोज उपलब्ध कराएगी. बयान में कहा गया है कि इन रिपोर्ट्स में गलत जानकारी है और तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है.More Related News