
जुर्माने के लिए कार को रोकने के दौरान बोनट पर ही अटका रह गया मुंबई नगरीय निकाय का मार्शल
NDTV India
घटनाक्रम सांताक्रूज इलाके की 2 सितंबर की है लेकिन सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर होने के बाद ही यह लोगों के ध्यान में आई. बाद में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस मामले में केस दर्ज किया. आरोपी ड्राइवर फिलहाल फरार है.
Maharashtra : कोविड गाइडलाइंस के उल्लंघन पर एक वाहन को रोकने की कोशिश के दौरान मुंबई नगरीय निकाय का एक मार्शल कुछ मिनट बोनट पर ही अटका रह गया. शहर के एक व्यस्त ट्रैफिक चौराहे पर यह घटना हुई. इस मार्शल ने मास्क नहीं पहनने पर वाहन चालक को 200 रुपये का जुर्माना भरने के लिए रोका लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी तेजी से आगे बढ़ा दी. ऐसे में टीशर्ट, जींस और कैप पहने मार्शल सुरेश ने कार के बोनट पर छलांग लगा दी. मास्क पहने और नोटबुक हाथ में लिए सुरेश ने विंडस्क्रीन से चिपककर 'रुक जा, रुक जा' की आवाज लगाई लेकिन ट्रैफिक के बीच कार कुछ देर आगे बढ़ती रही.इस दौरान मार्शल पैर के सहारे कुछ दूर जमीन पर घिसटता गयाMore Related News