
जुमे की नमाज़ के बाद भारत के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन
BBC
पैग़ंबर मोहम्मद पर दिए बयान पर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए.
देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद मस्जिदों के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए.
पैग़म्बर मोहम्मद पर दिए बयान पर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ये विरोध प्रदर्शन हुए.
दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर भारी भीड़ नज़र आई. वहीं, लखनऊ में टीले वाली मस्जिद के सामने भी मुसलमानों ने नारेबाज़ी की.
कानपुर में बीते सप्ताह नमाज़ के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इस शुक्रवार प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं.
उधर, यूपी के ही सहारनपुर में भी भीड़ मस्जिद के बाहर नारेबाज़ी करती दिखी.
More Related News