जुबिन नौटियाल शादी के बारे में क्या सोचते हैं?
BBC
जुबिन शुरुआत में 'एक्स फैक्टर' रियल्टी शो में नज़र आए थे. तब से अब तक उनमें काफ़ी फर्क आया है.
फिल्मों के गाने हों, अल्बम हो या फिर लाइव कंसर्ट और परफॉर्मेंस, इन दिनों जुबिन नौटियाल का नाम कई जगह दिखाई पड़ता है और उनकी आवाज़ कई जगह सुनाई देती है. लेकिन जुबिन को यहां तक पहुंचने के लिए एक साधना करनी पड़ी है. उत्तराखंड के एक छोटे से गांव से निकलकर गायन की दुनिया में नाम बनाने वाले इस नौजवान से जब पूछा गया कि शादी के बारे में क्या सोचते हैं तो वो कहते हैं कि अभी गाने से प्यार है, माशूका से प्यार करने का टाइम नहीं है. शुरुआती दौर में एक्स फैक्टर रियल्टी शो में नज़र आने वाले जुबिन में तब से अब तक काफ़ी फर्क आया है, जो उनके गायन के अलावा शख्सियत में भी साफ़ नज़र आता है. बीबीसी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उनसे ये ख़ास बातचीत की. वीडियो: ध्रुव मिश्रा, बीबीसी के लिए एडिटिंग: देवाशीष कुमार (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News