![जुबानी जंग के बीच सिंगर Mika Singh पहुंचे KRK के घर, कहा- तू सारी उमर मेरा बेटा ही रहेगा, तुझसे कोई लड़ाई नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/04/04584e2a1fb3b49f8e5be558042a4e69_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जुबानी जंग के बीच सिंगर Mika Singh पहुंचे KRK के घर, कहा- तू सारी उमर मेरा बेटा ही रहेगा, तुझसे कोई लड़ाई नहीं
ABP News
बॉलीवुड एक्टर से फिल्म समीक्षक बने कमाल आर खान उर्फ केआरके के साथ बढ़ती जुबानी जंग के बीच गायक मीका सिंह गुरुवार को उनके घर पहुंचे. मीका ने केआरके को अपना 'बेटा' बताया और कहा कि उनके बीच कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. इस वीडियो को फैंस क्लब के पेज पर शेयर किया गया है.
बॉलीवुड एक्टर से फिल्म समीक्षक बने कमाल आर खान उर्फ केआरके के साथ बढ़ती जुबानी जंग के बीच गायक मीका सिंह गुरुवार को उनके घर पहुंचे. मीका ने केआरके को अपना 'बेटा' बताया और कहा कि उनके बीच कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. इस वीडियो को फैंस क्लब के पेज पर शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फैंस क्लब द्वारा ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में मीका को केआरके के घर के बाहर मीडिया से बात करते हुए देखा जा सकता है. मीका ने दावा किया कि केआरके ने उनके घर के बाहर से नेमप्लेट हटा दी है. केआरके को संबोधित करते हुए मीका ने कहा, 'देख भाई, मैं तेरे घर के बाहर खड़ा हूं. छाती चौड़ी कर के खड़ा हूं. तू जहां कहेगा, वहां मिल लेता हूं. तू सारी उमर मेरा बेटा ही रहेगा. मेरी तेरे से कोई लड़ाई नहीं है.'More Related News