![जी-7 के नेताओं में आर्थिक तौर तरीकों पर चीन को चुनौती देने पर बनी सहमति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/13/7d3c63d00d8bc80113beb0055852bcf6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जी-7 के नेताओं में आर्थिक तौर तरीकों पर चीन को चुनौती देने पर बनी सहमति
ABP News
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन चीन के साथ आर्थिक रूप से प्रतिस्पर्धा करने के लिए साथी लोकतांत्रिक नेताओं को अधिक एकजुट मोर्चा पेश करने पर राजी करना चाहते थे.
कार्बिस बे: वैश्विक बाजार में चीन की धमक को कम करने को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं साफ तौर पर बताने जा रहा हूं कि हम असंगत कार्यों का जवाब देने जा रहे हैं. बाइडेन ने कहा कि हम संघर्ष नहीं करना चाहते हैं लेकिन जहां सहयोग करेंगे वहां सहयोग करुंगा जहां असहमत होंगे वहां असहमति दर्ज करवाऊंगा. बता दें कि सात अमीर देशों के समूह जी-7 के नेताओं के कहा है कि वे चीन की बाजार निर्देशित अर्थव्यवस्था से भिन्न पद्धतियों को चुनौती देने के लिए मिलकर काम करेंगे. साथ ही, उन्होंने उससे झिनजियांग एवं हांगकांग में मानवाधिकार का सम्मान करने का आह्वान किया.More Related News