जी-23 की बैठक में शामिल होने के बाद राहुल गांधी से मिले कांग्रेस नेता भूपेंदर हुड्डा, कई मुद्दों पर चर्चा
ABP News
बताया जा रहा है कि, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंदर हुड्डा ने राहुल गांधी से तमाम मुद्दों पर चर्चा की और जी-23 की बैठक में शामिल हुए नेताओं की राय बताई.
पांच राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस में हलचल जारी है, पार्टी के नाराज नेताओं का धड़ा एक बार फिर एक्टिव हो चुका है और पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसी बीच जी-23 के इन नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के घर एक बैठक बुलाई. जिसमें आलाकमान के फैसलों पर कड़ी टिप्पणी भी की गई. अब इस मीटिंग में शामिल हुए भूपेंदर सिंह हुड्डा ने राहुल गांधी से मुलाकात की है.
बताया जा रहा है कि, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंदर हुड्डा ने राहुल गांधी से तमाम मुद्दों पर चर्चा की और जी-23 की बैठक में शामिल हुए नेताओं की राय बताई. इसके बाद हुड्डा अपने साथी और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के साथ गुलाम नबी आजाद के घर पहुंचे. जहां इन नेताओं की बैठक हुई.