'जीवन रक्षा मिशन' से रेलवे ने बचाई 62 लोगों की जान, 1156 बच्चों को तस्करी में फंसने से बचाया
ABP News
रेलवे ने कुल 1156 बच्चों को रेलवे स्टेशन और ट्रेनों से बचाया है. इसमें 787 लड़कों और 369 लड़कियों है. रेलवे ने इस काम को गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर किया है.
रेलवे अपने यात्रियों की सुरक्षा की सुनिश्चित करने के लिए 'जीवन रक्षा मिशन' और 'ऑपरेशन मातृशक्ति' जैसी कई योजनाएं चलाता है. इस सभी योजनाओं का मकसद यह है कि रेलवे इससे बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सुनिश्चित कर सकें.
रेलवे पुलिस फोर्स यानी RPF ने फरवरी के महीने में 'जीवन रक्षा मिशन' के तहत कुल 62 लोगों की जान बचाई है. इसके अलावा कुल 1156 बच्चों को तस्करी में फंसने से भी बचाया है. इसमें 787 लड़कों और 369 लड़कियों शामिल हैं. आपको बता दें कि रेलवे बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए की तरह के अभियान चलाता रहता है.
More Related News