![जीमेल को भी दे सकते हैं आउटलुक वाला लुक, बस फॉलो करें ये ट्रिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/d1455e9588548f7f4fa63f6a3c5e3b1d_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जीमेल को भी दे सकते हैं आउटलुक वाला लुक, बस फॉलो करें ये ट्रिक
ABP News
जीमेल सबसे ज्यादा यूज किया जाता है, लेकिन कुछ फीचर्स में आउटलुक बेहतर है. क्या आप जानते हैं कि एक ट्रिक से आप अपने जीमेल के इनबॉक्स मेल के डिस्प्ले को बिल्कुल आउटलुक मेल जैसा लुक दे सकते हैं.
वैसे तो ईमेल सर्विस के लिए कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन जीमेल (Gmail) सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला प्लेटफॉर्म है. इसका इस्तेमाल लगभग हर फोन (Phone) में होता है औऱ अधिकतर लोग इसी को यूज करते हैं. इसका ईजी टु यूज और यूनिक फीचर्स इसे दूसरे प्लेटफॉर्म से अलग बनाता है. इसमें कई ऐसे फीचर्स भी हैं जिनकी जानकारी सभी यूजर्स को नहीं है. इसी कड़ी में एक फीचर है इसके इनबॉक्स मेल के डिस्प्ले का. इसके तहत आप इसे आउटलुक मेल जैसा लुक दे सकते हैं. यानी इनबॉक्स पर क्लिक करते ही मेल का मैटर भी बगल में खुल जाएगा. आइए जानते हैं, आखिर कैसे काम करता है यह फीचर.
अपनाएं ये ट्रिक
More Related News