
जीप भारत में 4xe प्लग-इन-हाइब्रिड मॉडल लाने पर कर रही विचार
NDTV India
जीप भारतीय बाजार के लिए 4xe रेंज के तहत अपने प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल पेश करने की योजना बना रही है.
कई अन्य वाहन निर्माताओं की तरह, जीप ब्रांड भी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों में शामिल हो गया है, कंपनी ने 2020 में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवीज़ जीप रेनेगेड 4xe, और जीप कम्पास 4xe प्लग-इन हाइब्रिड को पेश किया था, इसके बाद पिछले साल जीप ग्रैंड चेरोकी 4xe को भी लॉन्च किया गया. यह कंपनी की "शून्य-उत्सर्जन" एसयूवी रणनीति के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक संस्करण जोड़ना है, साथ ही 2025 तक अपने लाइन-अप की हर श्रेणी में 4xe प्लग-इन हाइब्रिड संस्करण पेश करना है. अब, कंपनी अपनी इसी योजना को भारतीय बाजार में भी पेश करने जा रही है.अमेरिकी कार निर्माता चाहती है कि केंद्र सरकार हाइब्रिड मॉडलों पर टैक्स कम करने पर विचार करे, जो वर्तमान में 43 प्रतिशत (28 प्रतिशत जीएसटी प्लस उपकर) है, जिससे इन वैकल्पिक रूप से संचालित वाहनों को अधिक महंगा होने से रोका जाए.