![जीप इंडिया ने लॉन्च की नई कंपास ट्रेलहॉक एसयूवी, कीमत ₹ 30.72 लाख](https://c.ndtvimg.com/2022-03/fg7a8q0o_jeep-compass-trailhawk_625x300_01_March_22.jpg)
जीप इंडिया ने लॉन्च की नई कंपास ट्रेलहॉक एसयूवी, कीमत ₹ 30.72 लाख
NDTV India
2022 जीप कंपास ट्रेलहॉक को ऑन-रोड और ऑफ-रोड राइड कम्फर्ट और हैंडलिंग का बेहतरीन अनुभव देने के लिए फाइन-ट्यून किया गया है.
जीप इंडिया ने भारतीय बाजार में नई जीप कंपास ट्रेलहॉक को लॉन्च कर दिया है. 2022 जीप कंपास ट्रेलहॉक की कीमत ₹ 30.72 लाख एक्स-शोरूम है, जो कि सबसे महंगे कंपास S वेरिएंट के मुकाबले में लगभग ₹ 1.38 लाख महंगी है. कंपास ट्रेलहॉक को ऑन-रोड और ऑफ-रोड राइड कम्फर्ट और हैंडलिंग का बेहतरीन अनुभव देने के लिए फाइन-ट्यून किया गया है.
More Related News