
जीत जाएंगे हम अगर तू है संग: इन जोड़ियों के साथ ने बनाई इनकी हर मुश्किल आसान
ABP News
बॉलीवुड में कुछ कपल्स ऐसे हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि ये एक दूसरे के लिए ही बने हैं. जिस तरह से ये कपल अपने पार्टनर को सपोर्ट करते रहे हैं उससे इनके प्यार की गहराई साफ पता चलती है.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणबीर सिंह (Ranveer Singh) से लेकर गिन्नी चतरथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) तक ये वो कपल हैं, जिन्होंने हर मुश्किल वक्त में अपने पार्टनर का साथ दिया और उन्हें संभाला और जब ये हर उम्मीद खो चुके थे इनकी उम्मीद को वापस जगाने का काम किया. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone - Ranveer Singh)दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हर पल ये साबित किया है कि ये एक दूसरे के लिए परफेक्ट कपल हैं. जब 2020 में दीपिका पादुकोण को एनसीबी ने जांच के लिए बुलाया और मीडिया में तरह तरह की बातें दीपिका पादुकोण के बारे में हो रही थीं और उस वक्त रणवीर हर पल दीपिका के साथ थे.More Related News