जीतेंद्र: नकली गहने पहुँचाने और हीरोइन का डुप्लीकेट बनने से लेकर सुपरस्टार तक
BBC
हिंदी फ़िल्म स्टार जीतेंद्र यानी रवि कपूर 80 साल के हो गए हैं. पढ़िए उनके जीवन के कुछ दिलचस्प क़िस्से
"जीतेंद्र 80 साल के हो गए हैं. यह बहुत खुशी की बात है लेकिन इससे ज्यादा खुशी इस बात की है कि उन्होंने अपने आप को इस तरह फिट रखा हुआ है कि 80 की उम्र में भी वह 55 के लगते हैं. सच कहूँ तो वह हमारे रोल मॉडल हैं. हम भी उनको फॉलो करने की कोशिश करते हैं."
यह कहना है जाने-माने अभिनेता-फ़िल्मकार और जीतेंद्र के जिगरी दोस्त राकेश रोशन का. जीतेंद्र, राकेश रोशन और ऋषि कपूर फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे तीन दोस्त रहे हैं जिनकी दोस्ती की मिसाल कई बार दी जाती है.
जीतेंद्र के 80 साल होने पर जब मैंने राकेश रोशन से पूछा कि जीतेंद्र की इस फिटनेस का राज क्या है? तो वे बोले- ''वे नियमित एक्सरसाइज़ करते हैं, खाने-पीने का ध्यान रखते हैं और खुश रहते हैं.''
फिल्मों में 80 या इसके आस-पास की उम्र के और भी कुछ सितारे हैं. अमिताभ बच्चन आगामी 11 अक्तूबर को 80 के हो जाएँगे. धर्मेंद्र 86 साल के हो चुके हैं. बिश्वजीत भी 85 के हो गए हैं. मनोज कुमार जुलाई में 85 साल के हो जाएँगे.
इनमें मनोज कुमार तो अस्वस्थ रहते हैं. चलने-फिरने में भी उन्हें मुश्किलें हैं. उधर अमिताभ बच्चन काम के हिसाब से तो काफी फिट हैं. इस उम्र में उनका काम करने का जोश देखते ही बनता है लेकिन वह बरसों से कई रोगों से ग्रस्त हैं. उम्र भी उनके चेहरे पर दिखाई देती है.