
जीतन राम मांझी के राम और पंडितों को लेकर वायरल हुए बयान पर BJP नाराज, सुशील मोदी ने कहा- मर्यादा का ध्यान रखें
ABP News
Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रामविलास पासवान ने लंबे समय तक दलितों की सेवा की, लेकिन ऊंची जातियों के विरुद्ध उन्होंने कभी अपशब्द नहीं कहा.
पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के राम और पंडितों के वायरल हो रहे बयान पर राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने नाराजगी जताई है. रविवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ब्राह्मण समाज के लिए जीतन राम मांझी की कथित टिप्पणी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. संवैधानिक पदों पर रह चुके उनके जैसे वरिष्ठ व्यक्ति को अपने शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए और ऐसा कुछ नहीं बोलना चाहिए, जिससे समाज का सद्भाव बिगड़े.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकारों तक में मंत्री रहे स्वर्गीय रामविलास पासवान ने लंबे समय तक दलितों की सेवा की, लेकिन ऊंची जातियों के विरुद्ध उन्होंने कभी अपशब्द नहीं कहा. किसी समुदाय-विशेष का हितैषी होने के लिए दूसरों को आहत करना कोई लोकतांत्रिक आचरण नहीं है.