जीडीपी में गिरावट अनुमान से कम, क्या मोदी सरकार को इस पर ख़ुश होना चाहिए?
BBC
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ 2020-21 में 7.3 प्रतिशत पर थमी गिरावट लेकिन ये है 40 साल का सबसे ख़राब प्रदर्शन.
सांस रोककर जिसका इंतज़ार हो रहा था, वो ख़बर आ ही गई. पिछले साल भारत की जीडीपी में गिरावट आशंका से कम रही है और साल की चौथी तिमाही में जितने सुधार का अनुमान लगाया गया था, उससे कुछ बेहतर आंकड़ा सामने आया है. लेकिन यह जीडीपी के मोर्चे पर पिछले 40 साल से भी ज़्यादा वक़्त का सबसे ख़राब प्रदर्शन है. फिर भी आंकड़ों पर नज़र रखने वाले अर्थनीति के जानकार कुछ चैन की सांस ले रहे हैं. वजह यह है कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जहां क़रीब 8 फ़ीसदी गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा था. वहीं यह आंकड़ा 7.3 प्रतिशत पर ही थम गया है. और उस साल की चौथी तिमाही में यानी जनवरी से मार्च के बीच जहां 1.3% बढ़त का अंदाज़ा था वहां 1.6% बढ़त दर्ज हुई है. यह भी पढ़ें: भारत की कोरोना महामारी कैसे पूरी दुनिया पर पड़ेगी भारीMore Related News