जिस सैनिक को बचाने में शहीद हो गए थे कैप्टन बत्रा, इस एक्टर ने निभाया है उसका किरदार
Zee News
कैप्टन बत्रा को कारगिल युद्ध में उनके पराक्रम के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया था. रियल लाइफ में कैप्टन विक्रम (Vikram Batra) अपने एक साथी को बचाने के दौरान शहीद हो गए थे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक दोनों से ही जमकर तारीफें मिल रही हैं और IMDb पर फिल्म को 10 में से 9.2 रेटिंग मिली है. ये फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी से प्रेरित है. कैप्टन बत्रा को मिला था परमवीर चक्र कैप्टन बत्रा को कारगिल युद्ध में उनके पराक्रम के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया था. रियल लाइफ में कैप्टन विक्रम (Vikram Batra) अपने एक साथी को बचाने के दौरान शहीद हो गए थे. रील लाइफ में भी फिल्म आपको भावनाओं के उसी सैलाब में लेकर जाती है जहां फर्ज भी है और रिश्ते भी, भावनाएं भी हैं और इंसानियत भी.More Related News