
'जिस दिन भ्रष्टाचार का आरोप लगेगा, उसी दिन राजनीति को ठोकर मार कर बैठ जाएंगे'- आज़मगढ़ में बोले राजनाथ सिंह
ABP News
राजनाथ सिंह ने आज़मगढ़ की सभा में कहा कि कहने को कहते हैं कि हम समाजवादी हैं, नाम रख दिया समाजवादी पार्टी, समाजवाद इन्हें छूकर भी नहीं गया.
उत्तर प्रदेश में रविवार को पांचवें चरण के लिए 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. एक तरफ जहां यूपी में वोटिंग हुई वहीं दूसरी तरफ अगले चरण के लिए नेताओं ने अपनी ताकत झोंकी. रविवार को आज़मगढ़ में बीजेपी नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला.
राजनाथ सिंह ने कहा, "कहने को कहते हैं कि हम समाजवादी हैं, नाम रख दिया समाजवादी पार्टी, समाजवाद इन्हें छूकर भी नहीं गया. समाजवादी वो होता है जो जनता को भय और भूख से निजात दिला दे. ये समाजवादी पार्टी जब सत्ता में आती है तो जनता में भूख और भय बढ़ जाता है.
More Related News