
जिसे मृत मान अंतिम संस्कार किया वह हफ्ते भर बाद जीवित लौटा, परिवार से लेकर पुलिस तक सब रह गए हैरान
ABP News
यह घटना राजसमंद जिले की कांकरोली की है. अस्पताल ने माना है कि उसके नर्सिंग व मोर्चरी स्टाफ में तालमेल के अभाव व गलती के कारण ऐसा हुआ.
जयपुर: राजस्थान के राजसमंद जिले में एक परिवार ने एक शव की पहचान अपने पारिवारिक सदस्य के रूप में करते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन वे एक सप्ताह बाद तब भौचक्के रह गए जब वह व्यक्ति सही सलामत घर वापस लौट आया जिसे परिजनों ने मृत मान लिया था. सम्बद्ध अस्पताल ने माना है कि उसके नर्सिंग व मोर्चरी स्टाफ में तालमेल के अभाव व गलती के कारण ऐसा हुआ. पुलिस ने बताया कि यह घटना राजसमंद जिले की कांकरोली की है. पुलिस के अनुसार शराब का आदी ओंकार लाल (40) 11 मई को बिना परिवार को बताए उदयपुर चला गया और वहां उसे उसके लीवर में कुछ दिक्कत होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.More Related News