जिसने साइकिलों में हवा भरी, चेन कसी, पेंच लगाए और एक दिन मेंहदी हसन बन गया
Zee News
Mehdi Hassan Birth Anniversary: 18 जुलाई 1927 को शेखावटी में जन्मे मेंहदी हसन (Mehdi Hassan) के कई किस्से आप जानते होंगे और कई सारे सुने भी होंगे. पढ़िए कुछ रोचक बातें
नई दिल्लीः Mehdi Hassan Birth Anniversary: साल था 1978. रंगीले राजस्थान का गुलाबी जयपुर और उसका सरकारी अमला एक बड़े खास मेहमान की आवभगत में जुटा था. बड़े-बड़े ओहदे वाले तमाम ख्वाहिशों और जरूरतों पर नजर रखे उसके आगे-पीछे घूम रहे थे. मगर मेहमान था कि उसे चैन एक पल नहीं. उनसे पूछा गया- जनाब, फरमाइये, आप क्या चाहते हैं? जनाब ने कहा- ज्यादा कुछ नहीं, झुंझनूं ले चलो बस. बस इतनी सी बात थी और ज्यों ही मुंह से निकली, गाड़ियां आईं, काफिला सज गया और सब चल पड़े झुंझनूं के लूणा गांव. मेहमान को सब देखते रह गएMore Related News