जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: बनारस में सपा प्रत्याशी का पर्चा रद्द होने पर पार्टी ने लगाए धांधली के आरोप
NDTV India
वाराणसी ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों चंदा यादव और पूनम मौर्या द्वारा 2-2 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. इनकी स्क्रूटनी दोपहर 3 बजे उसी क्रम में शुरू हुई.
बनारस (Banaras) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी का जिला पंचायत में पर्चा निरस्त हो गया जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी का पर्चा मंजूर हो गया. इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने जिला अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे की सरकार के इशारे पर जबरजस्ती यह किया गया और रात में 11:30 बजे इसे जारी किया गया. सपा के नेता मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि अब इसके लिए हम आगे की कार्रवाई करेंगे. बता दें कि देर रात बनारस के जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के नामांकन को लेकर यह वक्तव्य जारी किया.More Related News