![जिया खान सुसाइड केस सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर, मां राबिया ने जताई न्याय उम्मीद, बढ़ीं सूरज पंचोली की मुश्किलें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/94258b116f987e966c396089cb80c8ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जिया खान सुसाइड केस सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर, मां राबिया ने जताई न्याय उम्मीद, बढ़ीं सूरज पंचोली की मुश्किलें
ABP News
बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान के कथित सुसाइड केस का मामला सीबीआई की स्पेशल कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया गया है. इससे सूरज पंचोली की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जिया की मां राबिया ने इस पर खुशी जताई है.
दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया ने सूरज पंचोली के मामले को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर करने के फैसले का स्वागत किया है. बेटी जिया खान की जिया खान के लिए न्याय की मांग में लगी राबिया ने कथित तौर पर दावा किया कि उनकी मासूम बेटी कभी अपनी जान नहीं ले सकती. सीबीई की स्पेशल कोर्ट में जाने के फैसले राबिया खुश हैं और उनका मानना है कि जिस सवाल का जवाब वह पिछले 9 साल से ढूंढ़ रही हैं, उसकी सच्चाई सामने आने वाली है. राबिया का आरोप है कि उनकी बेटी की 'हत्या' की गई हैं और इसमें कोई शक नहीं है.More Related News