
जिम ट्रेनर को मारने के लिए डॉक्टर की पत्नी ने दी थी सुपारी, दोस्त के साथ मिलकर रची थी साजिश, दो सालों से था संबंध
ABP News
अपराधियों की निशानदेही पर मिहिर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मिहिर सिंह ने बताया कि उसका डाक्टर की पत्नी से गहरा संबंध था. एडवांस के तौर पर डाक्टर की पत्नी ने उसे रुपये दिए थे.
पटना: बिहार की राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में 18 सितंबर को हुए गोलीकांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया. साथ ही घटना में आरोपित डॉक्टर दंपति को दोषी मानते हुए गिराफ्तार कर जेल भेज दिया. इनके अतिरिक्त घटना में शामिल चार अन्य अपराधियों को भी पुलिस ने दबोच लिया है. इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. दरअसल, 18 सितंबर को कदमकुआं थाना क्षेत्र में जिम ट्रेनर विक्रम सिंह को अज्ञात अपराधियों ने स्कूटी से जिम जाने के क्रम में हत्या की नियत से पांच गोली मारी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
जांच के लिए टीम का किया था गठन
More Related News