जिम ट्रेनर को गोली मारने के मामले में आरोपियों को पुलिस ने छोड़ा, बिहार सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष
ABP News
आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि नीतीश कुमार गैरों को फंसाते हैं और अपनों को बचाते हैं. इस मामले में पुलिस को जो कार्रवाई करनी चाहिए उससे हटकर किया गया है.
पटनाः कदमकुआं थाना क्षेत्र में बीते शनिवार की सुबह एक जिम ट्रेनर को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर विपक्ष सवाल उठाने लगा है. दरअसल मामले में आरोपित किए गए डॉक्टर राजीव कुमार सिंह जेडीयू के चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष थे. हालांकि मामला सामने आने के बाद पार्टी ने उन्हें पद से हटा दिया. वहीं नामजद आरोपी होने के बाद भी पुलिस ने डॉक्टर दंपति को छोड़ दिया जिसपर आरजेडी सरकार पर हमलावर है.
आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि नीतीश कुमार गैरों को फंसाते हैं और अपनों को बचाते हैं. उन्होंने कहा कि जिस डॉक्टर दंपति पर आरोप लगा, फोन कॉल से पता चल गया कि 30 से 40 मिनट तक की बात होती थी. धमकी तक दी गई और सब सामने आ गया उसके बाद भी आरोपियों को छोड़ दिया गया. इस मामले में पुलिस को जो कार्रवाई करनी चाहिए उससे हटकर किया गया है.