जिम जाने का वक्त नहीं है तो, अपने तकिये को बनाएं एक्सरसाइज टूल, घर पर करें ये एक्सरसाइज
ABP News
क्या आप घर बैठे-बैठे चाहते हैं आसानी से एक्सरसाइज करना? तो जानिये किस तरह से तकिये से आप कर सकते है एक्सरसाइज और पा सकते है फिट लाइफ.
आजकल सभी लोगों की जिंदगी में इतने काम होते है कि अपने शरीर का ख्याल रखने का वक़्त ही नहीं मिलता है. वहीं दूसरी और खान-पान और दिनचर्या के कारण मोटापा भी बढ़ता जा रहा है. कुछ लोगों पर टाइम की कमी होती है जिसकी वजह से लोग वजन घटाने के लिए कई तरीके ढूंढ़ते रहते हैं. फिट रहने के लिए आपको नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए. अगर आप जिम नहीं जा पाते तो तकिया का इस्तेमाल कर आप एक्सरसाइज कर सकते हैं. तकिए की मदद से आप घर पर बैठे-बैठे कई तरह से एक्सरसाइज कर सकते हैं. इसके लिए चौकोर तकिया और थोड़ा छोटा साइज का तकिया होना चाहिए. जानते हैं कैसे एक तकिया आपाका वजन घटाने में मदद करेगा.
तकिया से कौन सी एक्सरसाइज करें
More Related News