
जिन दोस्तों को शादी में नहीं बुला सके उन्हें मोतीचूर के लड्डू और पर्सनल नोट भेज रहे हैं Rajkummar Rao-Patralekhaa
ABP News
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) ने मिठाई के तौर पर अपने दोस्तों को मोतीचूर के लड्डू भिजवाए हैं.
Rajkummar Rao-Patralekhaa Wedding: एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) ने अपने उन सभी दोस्तों को मिठाई के डिब्बे और एक पर्सनल नोट भेजा है जिन्हें यह अपनी शादी में नहीं बुला पाए थे. आपको बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी 15 नवंबर 2021 को चंडीगढ़ में हुई थी. इस शादी में चुनिंदा रिश्तेदारों और दोस्तों को ही इनविटेशन भेजा गया था. इस शादी में इंडस्ट्री से फराह खान (Farah Khan) और हंसल मेहता (Hansal Mehta) आदि ने शिरकत की थी. बहरहाल, आपको बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा ने मिठाई के तौर पर अपने दोस्तों को मोतीचूर के लड्डू भिजवाए हैं.
ऐसा ही एक मिठाई का डिब्बा और सेलिब्रिटीज द्वारा लिखा पर्सनल नोट मसाबा गुप्ता को भी मिला है. खुद मसाबा ने राजकुमार और पत्रलेखा द्वारा लिखा यह नोट और मिठाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस नोट में राजकुमार और पत्रलेखा लिखते हैं, ‘हमने कर दिखाया ! हमें आपको यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है हमने आखिर 11 सालों तक दोस्त रहने के बाद चंडीगढ़ में हुई एक खूबसूरत सी सेरेमनी में शादी कर ली है. हालांकि, परिस्थितियां ऐसी नहीं थीं कि हम आपके साथ हमारे इस स्पेशल डे पर मौजूद रह पाते इसलिए यह छोटा सा गिफ्ट उस ख़ास पल को सेलिब्रेट करने के लिए ! हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार ...पत्रलेखा और राजकुमार’.