'जिन्होंने जिंदगी भर खिलाया, हम उनके साथ; महात्मा गांधी की 87 वर्षीय पोती का किसान आंदोलन को समर्थन
NDTV India
उन्होंने सीधे किसानों से कहा कि आपकी वजह से हम जिंदा हैं. किसान के हित में ही देश का हित है, और हमारा हित है. तारा गांधी ने कहा कि यह क्रांति की धरती हैय बता दें कि देश की आजादी के लिए पहली क्रांति 1857 में मेरठ से ही हुई थी. बापू की पोती ने कहा कि इतने दिनों से चल रहा किसानों का आंदोलन अद्भुत है.
महात्मा गांधी की पोती और राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय की अध्यक्ष वयोवृद्ध तारा गांधी भट्टाचार्य किसान आंदोलन को समर्थन देने शनिवार को दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचीं थीं. तारा गांधी ने किसानों से शांतिपूर्वक आंदोलन चलाने की अपील करते हुए कहा कि मैं यहां तुम्हारे लिए प्रार्थना करने आई हूं. उन्होंने कहा कि हम गांधी संस्थान से जुड़े हैं. हम गाजीपुर बॉर्डर पर किसी राजनीतिक दल के लिए कतई नहीं आए, हम आज यहां उन किसानों के लिए आए हैं जिन्होंने जिंदगी भर हमें खिलाया है.More Related News