जिनसे प्रेरित होकर बनाई गई फिल्म 'थ्री ईडियट' उन्होंने सेना के लिए बनाया सोलर हीटेड टेंट
NDTV India
आविष्कारक एवं शिक्षाविद सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) ने सौर ऊर्जा से गर्म रहने वाला पर्यावरण अनुकूल तम्बू (Tent) विकसित किए हैं जिसका इस्तेमाल सेना (Army) के जवान लद्दाख के सियाचिन एवं गलवान घाटी जैसे अति ठंडे इलाके में कर सकते हैं. बता दें कि बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ (3 Idiots) में फुंगसुक वांगडू का किरदार वांगचुक पर ही आधारित था. वांगचुक ने कई पर्यावरण अनुकूल अविष्कार किए हैं. उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा से गर्म रहने वाले सैन्य टेंट जीवाश्म ईंधन बचाएंगे जिसका पर्यावरण पर दुष्प्रभाव पड़ता है और साथ ही सैनिकों की सुरक्षा भी बढ़ाएंगे.
आविष्कारक एवं शिक्षाविद सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) ने सौर ऊर्जा से गर्म रहने वाला पर्यावरण अनुकूल तम्बू (Tent) विकसित किए हैं जिसका इस्तेमाल सेना (Army) के जवान लद्दाख के सियाचिन एवं गलवान घाटी जैसे अति ठंडे इलाके में कर सकते हैं. बता दें कि बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘थ्री इडियट्स' (3 Idiots) में फुंगसुक वांगडू का किरदार वांगचुक पर ही आधारित था. वांगचुक ने कई पर्यावरण अनुकूल अविष्कार किए हैं. उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा से गर्म रहने वाले सैन्य टेंट जीवाश्म ईंधन बचाएंगे जिसका पर्यावरण पर दुष्प्रभाव पड़ता है और साथ ही सैनिकों की सुरक्षा भी बढ़ाएंगे.More Related News