![जिनमें रीढ़ नहीं है, वे तृणमूल कांग्रेस में लौटने की कोशिश करेंगे: भाजपा सांसद](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/06/Saumitra-Khan-Facebook-e1623331591323.jpg)
जिनमें रीढ़ नहीं है, वे तृणमूल कांग्रेस में लौटने की कोशिश करेंगे: भाजपा सांसद
The Wire
पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर से भाजपा सांसद सौमित्र ख़ान ने कहा है कि जब 42 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई, तब चुप रहना सत्तारूढ़ दल के प्रति समर्थन का संकेत है. क्या आप अपनी पुरानी पार्टी में लौट जाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि आप मंत्री नहीं बन सके.
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई में चल रही अंतर्कलह और कुछ दल-बदलुओं के तृणमूल में लौटने की इच्छा प्रकट करने के बीच भगवा पार्टी के एक सांसद ने कहा कि ‘जिनकी रीढ़ नहीं है’ वे ही सत्तारूढ़ दल में फिर शामिल होने का प्रयास करेंगे. राज्य के बिष्णुपुर से भाजपा सांसद सौमित्र खान की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब पार्टी नेता राजीब बनर्जी ने बीते आठ जून को कहा था, ‘लोग भारी जनादेश से चुनी गई सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति शासन की धमकी को पसंद नहीं करेंगे.’ खान ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘जब 42 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई, तब चुप रहना सत्तारूढ़ दल के प्रति समर्थन का संकेत है. क्या आप अपनी पुरानी पार्टी में लौट जाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि आप मंत्री नहीं बन सके.’ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी हावड़ा में अपनी दोमजुर सीट बचा नहीं पाए. भाजपा ने इसी सीट से उन्हें प्रत्याशी बनाया था.More Related News