'जिनके कार्यकाल में भोपाल गैस कांड हुआ, वही गलतफहमी फैलाने से आज भी बाज नहीं आ रहे,' पीथमपुर के प्रदर्शन पर बोले CM मोहन यादव
AajTak
PITHAMPUR PROTEST: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि वोट की राजनीति के लिए कोई झूठी बात फैलाए तो मैं क्या कर सकता हूं? मैं इसकी निंदा करूंगा और इससे उन्हें बचाना चाहिए. नई पीढ़ी के बच्चे गलतफहमी पाल लेंगे तो यह किसी के लिए ठीक नहीं होगा.
मध्य प्रदेश के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे को नष्ट करने और इसके विरोध में प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है. प्रदेश के मुखिया ने कहा कि जिनके कार्यकाल में भोपाल गैस त्रासदी हुई, वही गलतफहमी फैलाने से आज भी बाज नहीं आ रहे हैं. अज्ञानता के आधार पर गलत बात फैलाई जा रही है.
CM यादव ने कहा कि वोट की राजनीति के लिए कोई झूठी बात फैलाए तो मैं क्या कर सकता हूं? मैं इसकी निंदा करूंगा और इससे उन्हें बचाना चाहिए. नई पीढ़ी के बच्चे गलतफहमी पाल लेंगे तो यह किसी के लिए ठीक नहीं होगा.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार कभी नहीं चाहेगी कि किसी भी इंसान को नुकसान हो. कचरा निष्पादन के लिए पीथमपुर का चयन सुप्रीम कोर्ट ने किया है.गलतफहमी फैलाने वालों से बचने की जरूरत है. सरकार गंभीरता से वैज्ञानिकों के निर्देशन में कचरा निष्पादन करेगी.
उन्होंने अपने बयान में कहा कि किसी की जान को खतरे वाला स्टेप नहीं हो सकता. कचरे का निष्पादन अभी नहीं हुआ है, केवल डंप किया गया है. सरकार मानती है, सबका जीवन मूल्यवान है.
सीएम यादव ने कहा, ''उम्मीद करता हूं कि मेरी बात सब समझेंगे. कचरा नष्ट करने को लेकर रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला लिया है.'' देखें Video:-
प्रदेश के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के 337 टन कचरे के निपटान की योजना के खिलाफ बंद के आह्वान के बीच शुक्रवार को दो लोगों ने खुद को आग लगा ली, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गंगा नदी का एक नाम ब्रह्मकन्या है. परमपिता ब्रह्मा के कमंडल का जल गंगा जल ही है. उन्होंने सबसे पहले गंगा को शुचिता का वरदान दिया. सप्तऋषियों के आशीर्वाद पाने के बाद गंगा पंडिता कहलाईं. इस तरह उनका नामकरण हुआ और वह पंडितों व ज्ञानियों के समान ही पूज्य मानी गईं. इसीलिए गंगा जल से आचमन किया जाना श्रेष्ठ माना जाता है.
सब-इंस्पेक्टर कमलेंदु धर ने बताया कि हम घुसपैठ के पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इनका यहां आने का मकसद क्या था और इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोइनुद्दीन मियां, रिमोन मियां, रहीम अहमद और सुमन मियां के रूप में हुई है.
पीएम मोदी ने बताया, 'तिरंगा झंडा फहराने के बाद हम जम्मू आए तो मैंने जम्मू से पहला फोन मेरी मां को किया. मेरे लिए वो एक खुशी का पल था और दूसरा मन में था कि मां को चिंता होती होगी कि ये गोलियां चली हैं और ये कहां गया है. तो मुझे याद है कि मैंने पहला फोन मां को किया था. मुझे उस फोन का महत्मय आज समझ आता है. वैसी फीलिंग मुझे और कहीं नहीं आई.'