जितेंद्र ईवी के 20 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में ट्रांसपोर्टशन के दौरान लगी आग
NDTV India
कुछ रिपोर्टों के अनुसार, महाराष्ट्र के नासिक में जितेंद्र ईवी फैक्ट्री के पास कंपनी के 40 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लग गई.
देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी आग की घटना में, जितेंद्र ईवी के 20 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में शनिवार, 9 अप्रैल, 2022 को नासिक में कंपनी के कारखाने के पास आग लग गई. स्कूटर को घटना हुई एक कंटेनर में बेंगलुरु ले जाया जा रहा था. कंपनी ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कंटेनर में कुल 40 स्कूटर थे और कुछ रिपोर्टों के अनुसार, आग में सभी 40 स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. WATCH | Biggest ever EV fire incident in the country! 20 electric scooters from Jitendra EV catch fire in Nashik | https://t.co/Xb6dS17UTa pic.twitter.com/esw2TqGgTr
More Related News