
जितिन प्रसाद के BJP में शामिल होने पर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने क्या कुछ कहा?
ABP News
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ... और अब जितिन प्रसाद .... कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है.
नई दिल्ली: लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए इसे एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि किसी को कोई रोक नहीं सकता है. जाने वाले जाते रहते हैं. यह उनका फैसला था, उनका यहां (कांग्रेस पार्टी) भविष्य भी था. हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.More Related News