जितनी ज्यादा पढ़ाई, उतने कम बच्चे... नीतीश कुमार के दावे पर क्या कहते हैं आंकड़े?
AajTak
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एक बयान से बवाल मच गया है. उन्होंने विधानसभा में बढ़ती आबादी के लिए महिलाओं को जिम्मेदार ठहराया है. उनके कहने का मतलब था कि महिलाएं पढ़-लिख लेंगी तो आबादी घटने लगेगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानें तो देश की बढ़ती आबादी के लिए महिलाएं जिम्मेदार हैं. उनका मानना है कि अगर महिलाएं पढ़ी-लिखी होंगी तो आबादी भी घटने लगेगी.
नीतीश कुमार ने कहा, 'लड़की पढ़ लेगी अगर, तो जब शादी होगा. तब पुरुष रोज रात में करता है न. उसी में और (बच्चा) पैदा हो जाता है. लड़की अगर पढ़ लेगी तो उसको भीतर मत .... उसको .... कर दो. इसी में संख्या घट रही है.'
नीतीश कुमार जब ये बात कह रहे थे, तब महिला विधायक इस पर नाराज दिखीं तो वहीं कुछ विधायक इस पर हंस रहे थे.
बीजेपी विधायक निक्की हेम्ब्रम ने कहा कि इसी बात को सीएम मर्यादित तरीके से कह सकते थे. बिहार बीजेपी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को 'अश्लील नेता' बताया है.
नीतीश कुमार ने पहली बार ऐसा नहीं कहा है. इससे पहले जनवरी में भी उन्होंने ऐसा ही कहा था. तब नीतीश ने कहा था, 'मर्द लोग को ध्यान में ही नहीं रहता कि बच्चा पैदा नहीं करना है. महिला पढ़ी रहती है तो उनको सब चीज का ज्ञान हो जाता है कि भाई कैसे हमको बचना है.'
आबादी में तीसरे नंबर पर, साक्षरता में सबसे नीचे