
जाह्रवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म Roohi का नया गाना 'पनघट' रिलीज, देखें Video
NDTV India
2021 में भारत की पहली हॉरर-कॉमेडी का ट्रेलर, रूही ने एक मनोरंजक संगीत एल्बम का वादा किया है. लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए फिल्म के म्यूज़िक पार्टनर सोनी म्यूज़िक इंडिया ने इस फिल्म का पहला गाना पनघट आज रिलीज़ किया असीस कौर, दिव्या कुमार , जिगर सरैया और सचिन संघवी द्वारा स्वरबद्ध किए गए इस गाने में मेलो डी ने रैप किया है.
2021 में भारत की पहली हॉरर-कॉमेडी का ट्रेलर, रूही ने एक मनोरंजक संगीत एल्बम का वादा किया है. लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए फिल्म के म्यूज़िक पार्टनर सोनी म्यूज़िक इंडिया ने इस फिल्म का पहला गाना पनघट आज रिलीज़ किया असीस कौर, दिव्या कुमार , जिगर सरैया और सचिन संघवी द्वारा स्वरबद्ध किए गए इस गाने में मेलो डी ने रैप किया है. इस गाने को सचिन - जिगर ने कंपोज किया है. अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए इस गाने में राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा नज़र आयेंगे. पनघट यह एक फन सॉन्ग है जो जान्हवी के चरित्र के आंतरिक एकालाप को व्यक्त करता है.More Related News