जाह्नवी कपूर ने खूब लगाया दम फिर भी नहीं निकला जूस, बोलीं- ये है एक्सपेक्टेशन vs रियालिटी
NDTV India
इस पोस्ट में जान्हवी एक हैंड जूसर की मदद से संतरे का जूस निकालने की कोशिश कर रही हैं. उनकी इस कोशिश में बाद ग्लास में आता है जरा सा जूस. इसीलिए जाह्नवी ने इस वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- Expectation vs. Reality
हम सबकी अक्सर जीवन से कई तरह की अपेक्षाएं होती हैं, लेकिन हकीकत कई बार इन अपेक्षाओं से बहुत अलग रहती है. जीवन के इसी फलसफे को जान्हवी कपूर ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दिखाने की कोशिश की है. अपनी इस पोस्ट में जान्हवी एक हैंड जूसर की मदद से संतरे का जूस निकालने की कोशिश कर रही हैं. उनकी इस कोशिश में बाद ग्लास में आता है जरा सा जूस. इसीलिए जाह्नवी ने इस वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- Expectation vs. RealityMore Related News