
जासूसी मामला: राज्यसभा में अश्वनी वैष्णव के बयान के दौरान हुआ बवाल, TMC सांसद ने छीनकर कॉपी फाड़ी
ABP News
राज्यसभा में जासूसी के मुद्दे पर आईटी मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव के बयान के दौरान टीएमसी सांसद ने उनके हाथ से कॉपी छीन फाड़ी.
नई दिल्ली: राज्यसभा में आज ऐसी तस्वीर देखने को मिली जो अमूमन नहीं दिखती है. आज राज्यसभा में जब आईटी मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव जासूसी के मुद्दे पर सदन के सामने अपना बयान दे रहे थे उस दौरान टीएमसी सांसद ने उनके हाथ से बयान की कॉपी छीनी और फाड़ दी. जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई लेकिन सूत्रों के मुताबिक बात यहीं तक नहीं रुकी. इसके बाद बीजेपी के सांसद और टीएमसी के सांसद एक दूसरे के सामने आ गए और हालात को काबू करने के लिए मार्शलों की मदद ली गई.More Related News