जासूसी पर बीजेपी और कांग्रेस में आर-पार की जंग
Zee News
जासूसी मामले में संसद में जोरदार हंगामा देखा गया. सरकार ने आरोपों से इनकार किया. कांग्रेस ने लोकतंत्र से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया, तो वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि फोन टैपिंग कांग्रेस का पुराना इतिहास है.
नई दिल्ली: पेगासस सॉफ्टवेयर से देश के पत्रकारों और अन्य हस्तियों की कथित जासूसी की मीडिया रिपोर्ट का मामला सोमवार को शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में उठा. जासूसी मामले में संसद में जबरदस्त हंगामा देखा गया. जासूसी मामले में कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा. मोदी सरकार को पत्रकारों, विपक्षी नेताओं, न्यायाधीशों से इतना डर क्यों लगता है। जासूसी कराने की नौबत क्यों आ गई? LIVE: Press Conference by Shri at BJP HQ. कांग्रेस ने पूछा है कि 'मोदी सरकार को पत्रकारों, विपक्षी नेताओं, न्यायाधीशों से इतना डर क्यों लगता है. जासूसी कराने की नौबत क्यों आ गई? यह जासूसी कांड भाजपा की सत्ता के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा.' कांग्रेस ने ये भी कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है. — BJP (@BJP4India)More Related News